कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) मामले को लेकर NIA की टीमें उदयपुर में है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने भी परिवार से मुलाकात की। पायलट ने कहा कि इस हत्याकांड के माध्यम से आरोपियों ने हैवानियत का मैसेज देने की कोशिश की है। कोई भी समाज, कोई भी राज्य बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह सब जानते हैं कि जो हत्यारे कौन थे, उनका उद्देश्य सिर्फ हत्या करना नहीं था। जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, इस तरह से दहशत और खौफ पैदा करने की कोशिश की गई।
पायलट ने कहा- दोषियों को पकड़ा गया है, लेकिन हम सभी चाहते हैं कि चाहे वह ATS हो या NIA जल्द से जल्द सुनवाई हो। स्पेशल कोर्ट के माध्यम से जो दोषी है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।