BJP सांसद और राजस्थान के कद्दावर नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena ) ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को केन्द्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना के साथ 60 फीसदी की जगह 90 फीसदी पैसा दे देगी। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें राजस्थान सरकार को पूरी करनी होंगी। अगर CM अशोक गहलोत नए सिरे से प्रोजेक्ट की DPR बनाकर भेजेंगे, तो PM नरेन्द्र मोदी भी हिचकिचाहट नहीं करेंगे।
डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 50 फीसदी वाटर डिपेंडेबिलिटी पर प्रोजेक्ट बनाकर भेजा है, इसकी जगह 75 फीसदी वाटर डिपेंडेबिलिटी पर प्रोजेक्ट बनाकर भेजें। लिहाजा केन्द्र से 90 फीसदी आर्थिक मदद चाहते हैं तो इसमें पार्वती-कालीसिन्ध-चम्बल लिंक नदी जोड़ो परियोजना का प्रस्ताव केन्द्र को भेजें। बहुत से बांध इस परियोजना में शामिल होने से रह गए हैं, उन्हें इसमें शामिल किया जाए। फिर ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की जिम्मेदारी केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी और मेरे जैसे कार्यकर्ता की भी है।