वैभव गहलोत रामेश्वर डूडी की राजनीतिक हत्या करना चाहते हैं: राजेंद्र सिंह नंदू

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की विशेष जनरल बॉडी मीटिंग हंगामेदार रही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर तीनों क्रिकेट संघ को निलंबित कर दियाRCA करवाई से नाराज नागौर जिला संघ के राजेंद्र सिंह नंदू(Rajendra Singh Nandhu)ने आरोप लगाया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। जिस भी क्रिकेट संघ का पदाधिकारी इनके खिलाफ बोलता है। यह लोग उस पर कार्रवाई करने लग जाते हैं। राजेंद्र ने कहा कि नागौर जिला संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi)हैं। लेकिन उनकी राजनीतिक हत्या करने की वजह से नागौर जिला संघ को निलंबित किया है। जो सरासर गलत है।