20 करोड़ लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा: वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्कयमंत्री और बीजेपी (BJP)  की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने हैदराबाद (Hyderabad BJP National Executive Meeting )में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा है कि भाजपा आजादी अमृत महोत्सव का आगाज करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी। देश को एक जुट करने के लिए देश का यह सबसे बड़ा आंदोलन होगा,जिसमें 20 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा। सरकार की योजनाओं के30 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच बनाई जाएगी।