गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव बोले-‘रियाज’ गुलाबचंद कटारिया का पोलिंग एजेंट रहा

Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav)ने उदयपुर में कन्हैयालाल के मर्डर के आरोपियों के आतंकी कनेक्शन होने की बात कहते हुए BJP को निशाने पर लिया है।

राजेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उदयपुर मर्डर में पकड़ा गया रियाज अत्तारी BJP का कार्यकर्ता है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि यह गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria )के चुनाव में उनका पोलिंग एजेंट रहा है। वह BJP की माइनरिटी सेल में पदाधिकारी है। उसके BJP नेताओं से संपर्क हैं।

राजेंद्र यादव ने कहा कि मैं BJP से कहना चाहूंगा कि वह उकसावे की राजनीति से बाज आए। BJP बार-बार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बंद का कॉल करती है, इससे तनाव का वातावरण बना हुआ है। इस मामले में NIA जांच कर रही है, एनआईए जांच में हम सब सहयोग करें। BJP आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है, उसके कार्यकर्ता ने ही यह जघन्य अपराध किया है। मैं यह नहीं कहता कि उस अपराधी को शह दी हो, लेकिन ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।