Modi and Biden Meeting in G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी में हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ भी गर्मजोशी से मिले। वीडियो में दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के पीएम से मिल रहे थे, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की निगाहें भारतीय PM नरेंद्र मोदी को ढूंढते हुए चलकर आते हैं, इसके बाद दोनों नेताओं की गर्मजोशी से मुलाकात होती है, इन दिनों दुनियाभर के तमाम नेता जर्मनी में इकट्ठे हुए हैं, इस दौरान सभी नेताओं की एक दूसरे से मुलाकात हुई
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की निगाहें भारतीय PM नरेंद्र मोदी को ढूंढ रही थीं, ऐसे में बाइडन खुद चलकर पीछे की ओर से पीएम मोदी के पास आते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका ध्यान खींचते है। इसके बाद पीएम मोदी पीछे मुड़ते हैं और दोनों शीर्ष नेता गर्मजोशी से मिलते हैं, बाइडन को देखने के बाद मोदी एक सीढ़ी ऊपर चढ़कर जाते हैं और बाइडन के कंधे पर हाथ रखते हुए मिलते हैं, दोनों नेता हाथ मिला रहे थे और मुस्कुरा रहे थे
आपको बता दें कि जर्मनी इस बार G7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है, G-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है, इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है, इसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता मौजूद हैं
world pm modi meet joe biden emmanuel macron german chancellor olaf scholz in g7 summit