राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के केंद्र सरकार की सेना भर्ती अग्निपथ योजना के विरोध में (Agnipath Scheme Protest) सोमवार को जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित युवा हुंकार महारैली में भीड़ उमड़ी, सभा को संबोधित करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal) ने कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह से टीओडी भी वापस लेनी होगी
इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती को ‘ठेके पर’ देने का विरोध करते हुए कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा, अगला पड़ाव कहां होगा, इसकी घोषणा भी जल्द होगी, अपने उद्बोधन में बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए, यह भी कहा कि 2023 में हमारा मुकाबला कांग्रेस नहीं, भाजपा से होगा, आने वाले समय में तो कांग्रेस के लोगों को आरएलपी के कार्यकर्ता गांव में नहीं घूसने देंगे, इस महारैली में आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी सहित कई नेता शामिल हुए
बेनीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के साथ-साथ देश के नौजवानों के साथ भी धोखा किया है। पीएम मोदी जब 2014 में सत्ता में आए थे तब किसान और युवाओं को कांग्रेस के शोषण से मुक्ति की उम्मीद बनी थी। लेकिन भाजपा ने अपने शासन में सबसे ज्यादा शोषण किसानों और युवाओं का ही किया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 1962 की लड़ाई में चीन ने हमारी हजारों एकड़ जमीन छिन ली। हमारे पास हथियार नहीं थे। मोदी सरकार अग्निपथ स्कीम लाकर युवाओं के साथ अन्याय किया है।
rashtriya loktantrik party jodhpur rally hanuman beniwal target modi government rajasthan