CM Ashok Gehlot Targeted Sachin Pilot And Gajendra Singh Shekhawat – राजस्थान सरकार पर दो साल पहले आए सियासी संकट को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat)और कांग्रेस नेता सचिन पायलट(Sachin Pilot) के निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत को विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में मिले नोटिस पर सीएम गहलोत ने बयान दिया। उन्होंने कहा, शेखावत और पायलट ने मिलकर सरकार गिराने(Involved In Conspiracy To Topple Government Rajasthan) की साजिश की थी।
गहलोत ने सीकर के कोठ्यारी में कहा- सबको मालूम है आपने खुद ने सरकार गिराने का षडयंत्र किया। अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी। प्रूफ हो गया, ठप्पा लगा दिया। आप खुद उनके साथ मिले हुए थे। गहलोत ने कहा, गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस देरी से सर्व हुआ, वो बचते रहे। उनको वॉइस सैंपल देने में तकलीफ क्या है? वह कोर्ट में स्वीकार भी कर चुके हैं कि ऑडियो में उनकी ही आवाज है। एफिडेविट के अंदर वहां की पुलिस भी स्वीकार कर चुकी है। लोकेश शर्मा के खिलाफ में केस दर्ज करवाया है। यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है। आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे। अब सबको मालूम है कि आप एक्सपोज हो गए हैं। दुनिया जानती है कि ऑडियो में आपकी (शेखावत) ही आवाज है, आपने सरकार गिराने का षड्यंत्र किया था।
राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि गहलोत के सचिन पायलट को निशाने पर लेने से यह साफ हो गया कि दोनों खेमों के बीच दूरियां मिटी नहीं है। इसे गहलोत और पायलट खेमों के बीच जारी अंदरूनी खींचतान के और तेज होने के संकेतों के तौर पर देखा जा रहा है।