राहुल गांधी ने धैर्य को लेकर दिया सचिन पायलट का उदाहरण, सियासी मायने?

Rahul Gandhi On Sachin Pilot Patience- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । तभी राहुल गांधी ने धैर्य (Patience) रखने में खुद के साथ सचिन पायलट (Sachin Pilot) का उदाहरण दिया है। राहुल गांधी ने कहा- ईडी के अफसरों ने मुझसे आखिरी दिन पूछा कि आपने सब सवालों के जवाब दिए, इतना पेशेंस कहां से आता है? मैंने कहा- यह तो नहीं बता सकता। राहुल ने कहा- जानते हो, पेशेंस कहां से आया? कांग्रेस पार्टी में 2004 से काम कर रहा हूं। पेशेंस नहीं आएगा तो क्या आएगा?

इस बात को कांग्रेस का हर नेता समझता है। देखो सचिन पायलट जी बैठे हुए हैं। सिद्धारमैया बैठे हैं, रणदीप बैठे हैं, सब पेशेंस से बैठे हैं। ये हमारी जो पार्टी है, यह हमें थकने नहीं देती है। यह रोज पेशेंस सिखाती है।