Maharashtra Political Crisis : उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव नहीं: कमलनाथ

Maharashtra Political Crisis : कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा है कि उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray )से बात हुई है, कमलनाथ के मुताबिक़ उद्धव ठाकरे ने उनसे ये कहा है कि फ़िलहाल राज्य विधानसभा(Maharashtra Legislative Assembly )को भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, विधानसभा भंग करने को लेकर अटकलें उस समय तेज़ हो गई थी

जब शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बारे में एक ट्वीट किया था, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रहा है।

maharashtra political crisis cm uddhav thackeray maharashtra legislative assembly shiv sena vidhayak eknath shinde bjp operation lotus