Maharshtra Political Crisis महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी संकट नजर आ रहा है। उद्धव सरकार (Uddhav Government) खतरे में दिख रही है। उनके दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने यानी, शिवसेना के 15, एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात के सूरत जा बसे। इस टोली में शिंदे के अलावा 3 मंत्री और हैं। यानी कुल 30 विधायक।
दरअसल बगावती कदम के बाद शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। पार्टी के इस एक्शन के बाद शिंदे ने बयान दिया, उन्होंने ट्वीट किया- हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं। बालेसाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे।
shiv sena mla eknath shinde maharshtra political crisis uddhav government