केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट पर दिया ऐसा बयान, सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- राजस्थान में सचिन पायलट से थोड़ी चूक हो गई। पायलट जी में थोड़ी खामी रह गई। अगर मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में सबकुछ ठीक-ठाक हो जाता तो अब तक ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर काम चालू हो जाता। मैं आज जिम्मेदारी से कहता हूं। जिस तरह 2018 के बाद 2020 में मध्य प्रदेश के विधायकों ने फैसला किया। उसी तरह राजस्थान में हो गया होता तो 13 जिले अब तक प्यासे नहीं रहे होते।

राजस्थान में करीब 2 साल पहले आए सियासी संकट के घाव को एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान ने हरा कर दिया है, शेखावत ने सोमवार रात चौमूं में हुई भाजपा की जन आक्रोश रैली (BJP Jan Aakrosh Rally in Chomu) में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम लेकर  ऐसा बयान दे डाला जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है