आखिर कौन हैं PM मोदी के दोस्त अब्बास, खुद उनके भाई ने बताया कहां रहते हैं

PM Narendra Modi Abbas Bhai- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीरा बेन मोदी का जन्मदिन था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के वडनगर स्थित अपने घर पहुंचे थे और मां के पैर धोकर आशीर्वाद भी लिया था। तब प्रधानमंत्री मोदी ने एक ब्लॉग लिखकर अपनी मां के संघर्ष की कहानी बताई। इस ब्लॉग में उन्होंने अब्बास भाई का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे अब्बास भाई बचपन में उनके परिवार का हिस्सा थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर अब्बास भाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई और असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये अब्बास भाई है कहां, इनसे तो मैं भी मिलना चाहूंगा?

दरअसल अब्बास भाई प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त हैं और बचपन में मोदी परिवार के साथ रहते थे। अब्बास भाई फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे के साथ रहते हैं। अब्बास के दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा गुजरात के कासिंपा गांव में रहता है, वहीं छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। अब्बास भाई गुजरात सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में काम करते थे, लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उनके पिता के दोस्त की मौत हो गई थी, जिसके बाद मोदी जी के पिता अपने दोस्त के बेटे अब्बास को अपने घर ले आए थे और अब्बास भाई का पालन-पोषण मोदी परिवार में हुआ। मां हीरा बेन उन्हें बेटे की तरह प्यार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ‘मेरी मां ईद पर अब्बास के लिए खाना बनाती थीं, दूसरों को खुश देखकर मेरी मां हमेशा खुश रहती थी। घर में जगह छोटी थी, लेकिन उसका दिल बड़ा था। पीएम मोदी ने लिखा कि मां हीराबेन ने कभी भी अब्बास और अपने बच्चों में भेदभाव नहीं किया।

 

abbas childhood friend of pm narendra modi mentioned in blog written on mother birthday