Rajya Sabha Election Result- राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) की चार सीटों पर हुये चुनाव में एक बार फिर से सियासत के जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू (Ashok gehlot) देखने को मिला है। कांग्रेस ने चार में से तीन सीटें जीतकर दिखा दिया कि मजबूत रणनीति के साथ ही मजबूती से मात दे सकती है, राज्यसभा चुनावों से पहले विरोध में नजर आ रहे निर्दलीय और समर्थक विधायकों को एकजुट करके गहलोत ने बड़ी सियासी चुनौती को पार करने के साथ सियासी मजबूती दिखाई है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा की जीत कांग्रेस के लिए बड़ा मनोवैज्ञानिक सहारा बन सकती है। राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि गहलोत इस जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नेता के तौर पर उभरे हैं। इस जीत के बाद अब राज्यसभा में राजस्थान से कांग्रेस के 10 में से 6 सांसद हो गए हैं। करीब आठ साल बाद कांग्रेस ने ये पॉजिशन हासिल की है। 5 जुलाई को नए राज्यसभा सांसदों का टर्म शुरू होगा। कांग्रेस के 6 राज्यसभा सांसदों में से नीरज डांगी को छोड़कर सभी बाहरी हैं।
राजनीतिक पंड़ित कहते है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 108 विधायकों के अलावा निर्दलीय सहित दूसरे दलों के 18 विधायकों को एकजुट करके अपनी सियासी पकड़ साबित कर दी है। राज्यसभा चुनावों में तीनों सीटें जीतने के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों पर पकड़ साबित करने के साथ कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर अपना कद बहुत मजबूत कर लिया है। बीजेपी को मात देकर गहलोत ने चुनावी मैनेजमेंट में दक्षता को फिर साबित कर दिया है। कांग्रेस के लिए इसे मनोवैज्ञानिक बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है।