राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) से पहले जहां कांग्रेस (Congress)ने उदयपुर (Udaipur) में बाड़ाबंदी की है, वहीं भाजपा (BJP)ने जयपुर के एक होटल में ट्रेनिंग के नाम से अपने विधायकों को रखा है। जयपुर के पास जामड़ोली में एक फाइव स्टार रिसॉर्ट में बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी चल रही है। आज सुबह सामूहिक योगा से बीजेपी विधायकों की दिन की शुरुआत हुई। कहा जा रहा है कि पार्टी ने बाड़ेबंदी को ट्रेनिंग कैंप में बदल दिया है।
यहां अलग-अलग अभ्यास वर्ग हो रहे हैं। अभ्यास वर्ग में ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भाजपा की विकास यात्रा’ सेशन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का भाषण हुआ। उसके बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने संबोधित किया। भाजपा की बाड़ेबंदी में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हो गईं हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता कैंप का पहले ही हिस्सा बन चुके हैं, राज्यसभा चुनाव में भाजपा की एक सीट पर जीत तय है, लेकिन दूसरी सीट पर उसने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है।