Ajmer Rural BJP Aakrosh Rally गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ राजस्थान के अजमेर में भाजपा देहात ने आक्रोश रैली (Ajmer Rural BJP Aakrosh Rally) निकाल, फूंस की कोठी पर लामबंद हुए जिलेभर से आए बीजेपी कार्यकर्त्ता कोर्ट चौराहा होते हुए आक्रोश रैली के रूप में जिला मुख्यालय के बाहर पंहुचे, रैली में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए, कलक्टर कक्ष में कार्यकर्त्ताओ ने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही दोनों सांसदों के ज्ञापन देने के दौरान कलक्टर के खड़े नहीं होने पर बीजेपी पदाधिकारियों ने कलक्टर को फटकार लगाई।
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार के बढ़ रहे मामलों को लेकर सांसद दीया कुमारी गहलोत सरकार के खिलाफ (Diya Kumari ) जमकर बरसी, उन्होंने महिला अत्याचार के मामलों में सरकार के मंत्री, विधायक एवं उनके परिजनों के लिप्त होने तक के आरोप लगाए, वहीं सांसद भागीरथ चौधरी ने बिजली, पानी, बैरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला। यहां से देहात भाजपा देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे, कलक्टर के सीट पर नहीं होने से भाजपाई गुस्से में आ गए, देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने तो कलक्टर को यहां तक कह दिया कि गहलोत ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, अपना बर्ताव सुधारें, सांसदों ने भी प्रोटोकॉल की दुहाई दी, बाद में कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद मामला शांत हुआ।
ajmer rural bjp aakrosh rally diya kumari commented on gehlot government rajasthan