गहलोत सरकार ने ट्रांसफर की दुकान खोल दी, खूब कमाओ और वोट दो: सांसद जसकौर मीणा

Rajasthan News- राजस्थान की दौसा सांसद जसकौर मीणा (Jaskaur Meena)ने राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस पर वार किया है। सांसद ने कहा- प्रदेश से राज्यसभा के लिए कांग्रेस को 3 सांसद देने थे, लेकिन सभी प्रत्याशी बाहरी हैं। क्या हमारे यहां के नेताओं की कमी है, क्या यहां के नेताओं की मेहनत उनको नहीं दिखती, जो आज तक वार्ड पंच का चुनाव तक नहीं जीते, उनको यहां लाकर राज्यसभा प्रत्याशी बना दिया। जबकि भाजपा ने अनुभवी नेताओं को प्रत्याशी बनाया है। जसकौर ने कहा- ​राजस्थान कोई बंजर भूमि नहीं है, यहां नेता, वीर-वीरांगना भी पैदा होते हैं। राज्यसभा चुनाव लोकतंत्र के अनुरूप होने चाहिए, लेकिन कांग्रेस की आदत है बाडाबंदी करना, ट्रांसफर की दुकान खोल दी, खूब कमाओ और वोट दो। अभी कांग्रेस ने उदयपुर में बहुत बड़ा जलसा किया, वहां ऐशो-आराम कर रहे हैं। उनको राज्य के विकास की चिंता नहीं है। केन्द्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर किसान आंदोलन के सवाल पर सांसद ने कहा- देश में एक ओर आंतकवादी संगठन पैदा हो गया, जिसने खालिस्तान की मांग रखते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को गुमराह कर दिया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा- हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन यूके में जाकर राहुल गांधी हमारे देश के सम्मान को गिराने की बात करते हैं। वही कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या के सवाल पर सांसद ने कहा- जम्मू-कश्मीर आज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान से जुड़े कश्मीर के कई नेता बार-बार धारा 370 को बहाल करने की मांग करते हैं क्योंकि उनके खजाने खाली होते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय का बदला गिन-गिन कर लेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष दौलतराम मीणा, जिला मंत्री सोमेश विजय, शहर अध्यक्ष विपिन जैन, मुरारी धोकरिया, गिर्राज डोलिका, युवा नेता छगन सीमला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।