हरिजन शब्द के इस्तेमाल पर बैन, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा दिल्ली

Delhi Government:   दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान इसकी अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही इसे जल्द ही पारित करने के भी निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि सड़कों, कॉलोनियों, मोहल्लों, क्लीनिक सभी जगहों से हरिजन (Harijan )शब्द को जल्द ही हटाकर डॉ. अम्बेडकर( Dr Ambedkar) किया जाएगा।

गौतम ने कहा कि दिल्ली इस शब्द पर रोक लगाने वाला देश का पहला राज्य है। जिसे लेकर कई लोग दावा भी कर रहे हैं कि यह शब्द आक्रामक और अपमानजनक” है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय समिति ने अप्रैल 2018 में सिफारिश की थी। SC समुदायों के लोगों का जिक्र करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सभी विभाग, राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेशों से ‘दलित’ और ‘हरिजन’ शब्दों का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा था।