सिद्धू ने सरेंडर से पहले सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी, राहत न मिली तो आज ही सरेंडर करना होगा

Navjot Singh Sidhu Road Rage Case- पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में क्यूरेटिव पिटीशन (Curative Petition ) दायर कर दी है। इसमें सिद्धू ने सरेंडर के लिए एक हफ्ते की मोहलत मांगी है। दरअसल सिद्धू ने इसके लिए बीमार होने का हवाला दिया है। इस मामले में सिद्धू को सजा सुनाने वाली बैंच ने क्यूरेटिव पिटीशन को सुनने से इनकार कर दिया है।

सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटीशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं, वे ही इस पर सुनवाई का फैसला करेंगे। हालांकि अगर सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिली तो फिर सिद्धू को आज ही सरेंडर करना होगा दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 34 साल पुराने रोडरेज केस (Road Rage Case)  में सिद्धू की सजा एक साल बढ़ा दी।

 

 

 

navjot singh sidhu road rage case sidhu surrender in patiala file curative petition