Congress Chintan Shivir: चिंतन शिविर में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का प्रस्ताव, कांग्रेस में होगा नया परिवर्तन

Congress Chintan Shivir:  – राजस्थान में चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के देशभर के 400 बड़े नेता उदयपुर पहुंचे चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) के बारे में कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने शुक्रवार को कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि “एक परिवार, एक टिकट” की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे

पार्टी महासचिव अजय माकन ने यह भी बताया कि संगठन में स्थानीय समिति से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक, हर जगह 50 प्रतिशत स्थान 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, उन्होंने यहां कहा कि कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है, इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Congress Chintan Shivir One family one ticket proposal in Chintan Shivir ajay maken