‘सुनो योगी-सुनो केजरीवाल’: दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर

Twitter War: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022)  की तारीख नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। सार्वजनिक मंचों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ तीखे तंज किए जा रहे हैं। सोमवार रात ऐसी ही एक तकरार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच देखने को मिली।

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा, ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…’

योगी आदित्यनाथ के इस तंज पर केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगजीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।

 

 

 

 

 

 

 

twitter war between delhi cm arvind kejriwal up cm yogi adityanath