Rajasthan Latest News: राजस्थान में रीट परीक्षा पर राजनीति जारी है। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए सीएम अशोक गहलोत(Cm Ashok Gehlot) ने रीट लेवल-2 की परीक्षा निरस्त कर दिया,वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने (Govind Singh Dotasra on REET Controversy) रीट परीक्षा में उनके शामिल होने को लेकर लग रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का अगर रीट परीक्षा में सूई मात्र भी भूमिका मिल जाए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश के नेता आपस में वर्चस्व की लड़ाई में उलझे हुए हैं, एक तरफ वसुंधरा राजे हैं, दूसरी तरफ सतीश पूनिया हैं और तीसरी तरफ किरोड़ी लाल मीणा हैं, जो अलग-थलग अकेले ही अपनी धुन में हैं, दिल्ली के कहने पर सभी नेता गहलोत सरकार को झूठे आरोपों के साथ (REET Paper Leak Case) बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, रीट परीक्षा में जिस तरह का माहौल बीजेपी ने बनाया है, इससे उन्होंने प्रदेश के 30 लाख बेरोजगारों का मजाक उड़ाया है, डोटासरा ने कहा कि रीट परीक्षा को लेकर मेरे ऊपर व्यक्तिगत आरोप भी लगाए गए, लेकिन मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि अगर किसी भी तरह का आरोप बीजेपी साबित कर पाए, जिसमें मेरे या मेरे परिवार के किसी भी तरह की भूमिका इस परीक्षा में साबित हो जाए तो मैं राजनीतिक से संन्यास ले लूंगा