us mp posted such a picture with family people got angry : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद को अपनी एक तस्वीर के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है जी हां इस तस्वीर में सांसद और उनका परिवार किसी सैनिक की तरह बंदूकें लेकर खड़े हैं। ये तस्वीर एक स्कूल में हुई एक फायरिंग के अगले दिन डाली गई और लोगों का गुस्सा भड़क उठा। दरअसल केंटकी से सांसद थॉमस मैसी ने ये फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, “मेरी क्रिसमस! संता, कृप्या हथियार लेकर आएं”। उसके बाद ये तस्वीर लोगों के निशाने पर आ गई। फायरिंग की घटनाओं में घायल हुए परिवारों और डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन नेताओं ने इस तस्वीर की कड़ी आलोचना की।