अखिलेश यादव ने ‘मिशन 2022’ के लिए बदली रणनीति

फोकस भारत। mission uttar pradesh 2022- समाजवादी पार्टी( Samajwadi Party) अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ही शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ तालमेल करने के लिए तैयार है। ऐसा बीबीसी हिन्दी को दिये इन्टरव्यू में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने कहा है।  बातचीत में ये भी संकेत दिया है कि वे किसानों के लिए मुफ़्त बिजली जैसी योजना ला सकते हैं। अखिलेश यादव का दावा है कि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की योजना से उनके अल्पसंख्यक वोटों पर फ़र्क नहीं पड़ेगा। मौजूदा भाजपा सरकार को नाकाम बताते हुए उन्होंने ये भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास अपना कोई ऐसा वोट नहीं है जिसके सहारे वो यहां एक मज़बूत ताक़त के रूप में उभर सके। अखिलेश यादव ने इंटरव्यू में कहा कि  आम आदमी पार्टी अगर साथ आना चाहेगी तो सीटों और प्रत्याशियों पर विचार करेंगे।  चाचा (शिवपाल यादव) की एक पार्टी है, उनसे भी पार्टी बात करेगी। उनकी अपनी जसवंत नगर सीट पर सपा प्रत्याशी नहीं उतारेगी। राजनीतिक विश्लेष का मानना है कि अखिलेश यादव ने ‘मिशन 2022’ के लिए जो रणनीति बदली है वो चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।