जयपुर के तीरंदाज़ी हब में तैयार हो रहे ‘अर्जुन’, देखें वीडियो

Jaipur Best Archery Academy| तीरंदाज़ी में अपना करियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है किसी अच्छी एकेडमी को चुनना.. जहां पर आपको तीरंदाज़ी (Jaipur Best Archery Academy) को बारीकियों से सीखने का मौका मिलता है अच्छीं एकेडमी में दाखिले के बाद ही आप अपने हुनर को और भी तराश सकते हैं. आज हम आपको जयपुर के ऐसे ही एक तीरंदाज़ी एकेडमी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां से निकले कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है…

जयपुर में स्थित सेंटर शॉर्ट टेलेंट एकेडमी एक ऐसी पाठशाला जो तीरंदाजी के प्रति दिवानगी औऱ जिज्ञासा रखने वाले स्पोर्टस लवर को एक प्लेटफॉर्म देती है। जहां उन्हे सारे सवालो के जवाब मिलते है। इसकी स्थापन के पीछे छुपी है एक जयपुर के एक युवा आर्चरी प्लेयर के जुनून और जज्बे की कहानी। इसकी स्थापना दिनेश कुमावत ने की थी.. अब इसकी कुल 6 ब्रांच संचालित है..इसका पूरा संचालन नीतू कुमावत देख रही है…

जयपुर में स्थित सेंटर शॉट टैलेंट एकेडमी तीरंदाजों के लिए हब बनता जा रहा है.. इस एकेडमी ने पिछले 4 साल में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है। इस एकेडमी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. यहां अलग-अलग उम्र के बच्चों को ट्रायल के आधार पर चुना जाता है सेंटर शॉट टैलेंट एकेडमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं। इस एकेडमी में तीरंदाजों को प्रशिक्षित कोच ट्रेनिंग देते है। इसमें खिलाड़ियों के खाने का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.. उन्हें पौष्टिक भोजन दिया जाता है..