कोरोना की वजह से नहीं रोके जा सकते बिहार विधानसभा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट

Bihar Election 2020| बिहार चुनाव का रास्ता अब साफ़ होता नज़र आ रहा है। कोरोना के चलते बिहार चुनाव के स्थगित होने कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब लगता है ऐसा नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) तय समय पर ही होंगे। शुक्रवार को बिहार विधानसभा के चुनावों को टालने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने साफ़ कहा है कि कोरोना महामारी के चलते बिहार चुनाव नहीं रोके जा सकते है।

 

मामले में सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि ‘कोविड के आधार पर चुनावों को टाला नहीं जा सकता, खासकर तब जब चुनाव आयोग की ओर से कोई अधिसूचना ही जारी नहीं की गई है। यह अदालत चुनाव आयुक्त को नहीं बता सकती कि उन्हें क्या करना है, वो खुद इन मामलों पर विचार करेंगे।’ बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है।

 

ये भी पढ़ें: इस महीने लग सकती है बिहार में चुनाव आचार संहिता, होंगे ये बड़े बदलाव