अजब-गज़ब: करोड़ों में बिका महात्मा गांधी का ये चश्मा!, जानिए खासियत

Mahatma Gandhi Glasses sell 2.5 Crore। आमतौर पर चश्में की कीमत हज़ारों में होती है। लेकिन जब किसी चश्में की कीमत 2.5 करोड़ रूपये हो तो आश्चर्य जरूर होता है। 2.5 करोड़ (Mahatma Gandhi Glasses sell 2.5 Crore) के चश्में की खबर सोशल मीडिया पर छा गई। जी हां, महात्मा गांधी के चश्में से जुड़ी ये खबर सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे की ऑनलाइन नीलामी की गई। इस चश्में को एक अमेरिकी कलेक्टर ने करीब 2.55 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा है। यह चश्मा करीब 100 साल से ज्यादा पुराना और सोने की परत से बना हुआ है। माना जाता है कि इन्हें महात्मा गांधी ने पहना था।

दावा किया गया है कि इसे चश्मे को महात्मा गांधी ने 1900 के दशक में एक व्यक्ति को भेंट कर दिया था। ये नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी ने की है। कई जानकारों का कहना है कि ये चश्मा बापू को 1910 के आस-पास उनके चाचा ने दिया था। इस चश्मे के मालिक ब्रिस्टल के मैनगॉट्सफील्ड का कहना है कि नीलामी से मिले इन पैसों को वह अपनी बेटी को देंगे।