WHO ने बताया आखिर कब खत्म होगा कोरोना वायरस!

CORONA VIRUS LATEST UPDATE| भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। विश्वभर में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना (CORONA VIRUS LATEST UPDATE) के मामले सामने आ चुके है। जबकि 8 लाख लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। अब हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है आखिर कब होगा कोरोना का अंत। इसको लेकर WHO चीफ ने बताया कोरोना कब खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: नीम के पेड़ में छुपा है कोरोना वायरस का ईलाज! भारत में हो रहा है बड़ा परीक्षण

WHO चीफ ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस 1918 में आए स्पेनिश फ्लू की तुलना में कम समय तक रहेगा। उस समय तकनीक और मेडिकल के साधन भी 100 साल में काफी ज्यादा असरदार है। 100 साल पहले स्पेनिश फ्लू ने करीब दो साल तक अपना कहर बरपाया था। अब WHO के मुताबिक कोरोना का कहर दो साल से पहले खत्म होने की उम्मीद है। अगर वाकई ऐसा होता है तो ये दुनियाभर के लोगो के एक अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें: इस आयु वर्ग में सबसे ज्यादा फ़ैल रहा है कोरोना वायरस, जानिए

आपको बता दें कि भारत सहित विश्वभर के करीब 170 से ज्यादा देशों में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया है। अभी तक 2.3 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, भारत में कुल मरीज़ों की 30 लाख के पास पहुंच गई है। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 70 हज़ार केस देखने को मिले है।

 

ये भी पढ़ें: सावधान! चिकन से फैलता है कोरोना वायरस!, चीन का बड़ा खुलासा