क्या खास है इंदिरा रसोई योजना में, जानिए बस एक क्लिक पर

Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2020राजस्थान में गुरूवार से पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गहलोत सरकार इंदिरा रसोई योजना (Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2020) की शुरुआत करने जा रही है। पुरे प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का फायदा जरूरतमंदों को मिलेगा। इस योजना के तहत 8 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश के सभी 213 नगर निकायों में 358 इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा।

क्या खास है इंदिरा रसोई योजना:

1. राज्य सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
2. प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती।
3. थाली का कूपन लेते ही मोबाइल पर मिलेगी SMS से जानकारी।
4. कोरोना के चलते साफ-सफाई का होगा विशेष ध्यान।
5. मोबाइल ऐप और CCTV से की जाएगी रसोई की निगरानी।
6. शहरों में रेलवे, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे प्रमुख स्थानों पर होगी स्थापित।
7. रसोई योजना में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
8. योजना में प्रतिदिन 1.34 लाख लोगों को भोजन करने का लक्ष्य।

अगर राजधानी जयपुर की बात करें तो इस योजना की शुरुआत 20 स्थानों पर की जाएगी। जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि कल से शुरू हो रही इस योजना के तहत राजधानी में इसे 20 स्थानों पर शुरू किया जाएगा। इनमें इसे जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज में 10-10 स्थानों पर शुरू किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जयपुर सहित 6 एयरपोर्ट का होगा निजीकरण