मूसलाधार बारिश की चपेट में आई दिल्ली!

  • दिल्ली के कई इलाके जलभराव से परेशान
  • मौसम ने ली करवट

दिल्ली में जहां  एक तरफ लोगो ने बारिश आने से ख़ुशी की सांस ली , वही दूसरी तरफ जलभराव होने के कारण कुछ इलाको में लोगो को मुसीबतो का सामना करना पड़ा, एक तरफ जहां भारी बारिश से जाम लग गया वही दूसरी तरफ दीवारे गिरने से गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई | भारी बारिश का असर ट्रैफिक पर देखने को मिला|

दिल्ली के आईटीओ, मदर डेयरी अंडरपास, मयूर विहार फेज-2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर जलभराव  से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| ऐसे माहौल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा ओर लोगो को रास्तो की पल पल की जानकारियां देनी पड़ रही है| आज पूरे दिन भारी बारिश रहने की संभावना  मौसम विभाग (IMD) ने जताई है |

मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है| वहीं, अगले कुछ घंटों में पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुरुग्राम, नूह, मथुरा, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, रेवाड़ी और आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है|

रिपोर्ट- निधि भारद्वाज