गहलोत की अब ‘नोटिस पॉलीटिक्स’ !

  • पायलट गुट के 19 विधायकों को नोटिस
  • तीन दिन में मांगा जवाब
  • विधानसभा स्पीकर डॉ.सीपी जोशी ने अभी जारी किए नोटिस

फोकस भारत। पायलट गुट के 19 विधायकों को विधासभा स्पीकर सीपी जोशी की ओर से नोटिस भेजा गया है। इन विधायकों से 3 दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर स्पीकर इन सभी विधायकों को अयोग्य घोषित कर सकते हैं। स्पीकर इस कार्रवाई को करने में 3 माह तक का समय भी ले सकते हैं। इस नोटिस पॉलीटिक्स को गहलोत का एक और फंडा माना  जा रहा है। साथ ही यह फैसला पायलट गुट में फूट डालने के मकसद से भी किया गया है। फिलहाल उम्मीद है कि इस मामले में स्पीकर तीन महीने का इंतजार नहीं करेंगे और मौजूदा परिस्थितियों के तहत जल्द निर्णय ले सकते हैं।

बता दें कि विधायकों को व्हिप का उल्लघंन करने पर यह नोटिस जारी किया गया है, विधायकों के घरों पर ये नोटिस चस्पा किये जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। विधायकों को 17 जुलाई तक इस नोटिस का जवाब देना है। इस बीच कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का भी बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर सभी अनुपस्थित विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने उपस्थित होकर माफी मांगें तो उनकी माफी पर विचार किया जा सकता है, अन्यथा इन सभी बागी विधायकों की सदस्यता जा सकती है।

रिपोर्ट – आशीष मिश्रा 

Leave a Reply