नमस्ते ट्रंप : भव्य कार्यक्रम का खर्चा कौन उठा रहा है ?

फोकस भारत। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को  एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे। उनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे। दरअसल मसला ये चर्चा का बना हुआ है जिस पर विपक्ष भी मुखर होकर सरकार को घेर रहा है  कि आयोजन में बहुत पैसा  ख़र्च हो रहा है, तो भव्य कार्यक्रम का आयोजक आख़िर कौन है? आखर कौन उठा रहा है इतना बड़ा खर्चा ?

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया आयोजक का नाम

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिल्ली में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ट्रंप का अभिवादन, एक नागरिक अभिनंदन समिति कर रही है।

इस अभिनंदन समिति का नाम डोनल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति बताया जा रहा है।

 

डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति कार्यक्रम की आयोजक ?

लेकिन इसकी न वेबसाइट ?

न कोई अध्यक्ष ?

खर्च भी सरकार ही कर रही ?

 

दरअसल  भास्कर की खबर के मुताबिक  गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को “नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। अमेरिका के ह्यूस्टन में 5 महीने पहले हुए “हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तरह ही इसे भी भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। हाउडी मोदी कार्यक्रम को टेक्सास इंडिया फोरम ने आयोजित करवाया था। लेकिन नमस्ते ट्रम्प का आयोजक कौन है? गुरुवार से पहले तक लग रहा था कि इसे केंद्र सरकार ही आयोजित करवा रही है या फिर गुजरात सरकार या हो सकता है कि भाजपा का कार्यक्रम होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था कि ‘डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति’ कार्यक्रम की आयोजक है। ट्रम्प के भारत दौरे की जानकारी व्हाइट हाउस ने 10 फरवरी को ही दे दी थी। कुछ महीनों पहले से भी अहमदाबाद में ट्रम्प के स्वागत में ऐसा कार्यक्रम होने की बात चल रही थी। लेकिन रवीश कुमार के बयान से पहले तक कभी भी इस समिति के बारे में कोई चर्चा तक नहीं थी। यहां तक कि सरकार ने भी इससे पहले इस समिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसकी न तो कोई वेबसाइट है। न ट्विटर अकाउंट और न ही फेसबुक पेज।

कार्यक्रम पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे

डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति एक निजी संस्था है और निजी संस्था के कार्यक्रम में सरकारी खर्च क्यों किया जा रहा है? न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के दौरे पर सरकार 80 से 85 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कुछ खबरों में 100 करोड़ रुपए खर्च की भी बात हो रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी लगातार इस कार्यक्रम को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। भास्कर की पड़ताल में पता चला कि आयोजन के खर्च को सरकार के खाते में दिखाने से बचने के लिए समिति बनाई गई। इसके जरिए बड़े काॅर्पाेरेट्स, सरकारी कंपनियां और सहकारी संगठन भी सीएसआर के तहत चंदा दे सकते हैं।

 

1) समिति है भी, तो इसकी कहीं जानकारी क्यों नहीं?
इंटरनेट पर इस समिति के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। इसकी न कोई वेबसाइट है। न ही कोई ट्विटर अकाउंट और न ही कोई फेसबुक पेज। यहां तक कि इस समिति का अध्यक्ष कौन है? इसके सदस्य कौन-कौन हैं? इस बारे में भी किसी को नहीं पता। न ही सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी दी।

अहमदाबाद पश्चिम के सांसद डॉ. किरीट सोलंकी समिति के सदस्य हैं। उन्होंने भास्कर से कहा कि शुक्रवार सुबह ही उन्हें फोन आया तो इसका पता चला। खर्च समिति को उठाना है, इसके लिए फंड कहां से और कैसे आएगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा किसने कहा? एक अन्य सदस्य हसमुख पटेल ने कहा कि समिति के काम के बारे में शनिवार को 12 बजे मीटिंग में तय होगा। फंड के बारे मेंं भी मीटिंग में चर्चा होगी।

2) आयोजक समिति है, तो कार्यक्रम के पास एएमसी और कलेक्टर से क्यों मिल रहे?
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने पहले कह चुके हैं कि कार्यक्रम के लिए इन्विटेशन पास अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) या कलेक्टर से ले सकते हैं। अब अगर कार्यक्रम का आयोजक समिति है तो पास एएमसी और कलेक्टर से क्यों मिल रहे हैं?

 

– सरकार आयोजक नहीं, तो सरकार ने इसके लिए वेबसाइट क्यों बनाई?
सरकार ने namastepresidenttrump.in वेबसाइट भी बनाई है। इस वेबसाइट को गुजरात सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने डेवलप किया है। लेकिन इस वेबसाइट पर “About Us’ का पेज ही नहीं है। इस वेबसाइट के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर भी अकाउंट बनाया गया है।

समिति आयोजक है, तो पोस्टर-बैनर में उसका जिक्र क्यों नहीं?
अहमदाबाद में “नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के मोदी-ट्रम्प की फोटो के साथ 10 हजार पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, विज्ञापन लगाए जा चुके हैं। लेकिन किसी भी बैनर या पोस्टर पर डोनल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति का नाम तक नहीं है। अहमदाबाद की मेयर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं अभिनंदन समिति की प्रमुख हूं। बाद में उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। कमेटी के कुछ सदस्य बाेले कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है। उल्टा वे अपनी भूमिका पूछ रहे थे।

– स्टेडियम का उद्घाटन क्यों नहीं हो सकता?

स्टेडियम का उद्घाटन करना हाे तो आयोजक के रूप में जीसीए का नाम होगा। अभी तक जीसीए के प्रमुख का चुनाव नहीं हुआ है। ऐसे में ट्रम्प के अभिनंदन पर होने वाला खर्च भी जीसीए के खाते में आ जाता।

 

 

विपक्ष के सवाल

इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं। इन सवालों में पहला सवाल है- डोनल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति के अध्यक्ष कौन हैं? इस समिति ने ट्रंप को कब आमंत्रित किया और कब उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया? तब अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा कि आपने वादा किया है कि इस भव्य आयोजन में 70 लाख लोग जमा होंगे? सुरजेवाला ने ये भी पूछा है कि गुजरात सरकार एक निजी अज्ञात संस्था के आयोजन पर 120 करोड़ रुपये क्यों ख़र्च कर रही है।

 

 

‘नमस्ते ट्रंप’

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है। ट्रंप अहमदाबाद में महज तीन घंटे रूकेंगे. इसके लिए शहर के सड़कों की साफ़ सफ़ाई हो चुकी है।गुजरात सरकार के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया है कि ट्रंप अहमदाबाद में तीन घंटे के लिए ठहरेंगे और इस यात्रा के आयोजन के लिए करीब 85 करोड़ रुपये ख़र्च हो रहे हैं। ट्रंप की सुरक्षा के लिए 12,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है, इसमें 85 करोड़ का करीब आधा पैसा ख़र्च हो रहा है। ट्रंप अहमदाबाद हवाई मार्ग से आएंगे. इसके बाद करीब 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी और ट्रंप एक साथ होंगे। इस रोड शो और मोटेरा स्टेडियम के आयोजन में लाखों लोगों के शरीक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave a Reply