फोकस भारत।अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है। जबकी कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान दिया जाए। कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग जमीन देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन दी जाए । कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष दावा साबित करने में नाकाम रहा । सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आस्था के आधार पर जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता है। वहीं कोर्ट ने ये भी कहा है कि फैसला कानून के आधार पर ही दिया जा सकता है ।