विश्व पर्यावरण दिवस: शक्ति लेडीज क्लब ने दिया पेड़ लगाओं-जीवन बचाओं का संदेश

फोकस भारत।  5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में अन्नपूर्णा लोकसेवा संस्थान एवं शक्ति लेडीज क्लब की ओर से प्रकृति की सुंदरता व समन्वय बनाए रखने के लिए पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई।  दरअसल लेडीज क्लब के सदस्य सोनाक्षी वशिष्ठ , आरती, सोनी, अनुपमा अग्रवाल, शालिनी , चैताली सेनगुप्ता, मनप्रीत , ममता अग्रवाल, गायत्री वशिष्ठ, रेखा अग्रवाल , हिमानी शर्मा, पूनम दिवान,  संजना चावला, संजिता वर्मा, विनिता गुप्ता, जया रोहनी, ज्योति जलान के द्वारा पार्क में पौधे लगाये गये।

शक्ति लेडीज क्लब की संस्थापक सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि पर्यावरण को बचाना जरुरी है। प्रकृति के प्रति हर व्यक्ति के मन में संवेदना होना जरुरी है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाकर समाज को जागरुक करने की पहल है। क्लब की सदस्यों ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया । जिससे बच्चों ने भी पौधारोपण में बढ़ चढकर हिस्सा लिया।  हम सबको पेड़ लगाओं और जीवन बचाओं की मुहिम को सार्थक बनाना है।

Leave a Reply