ओडिशा के CM के एक फरमान ने उड़ाई मंत्रियों की नींद

फोकस भारत। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने मंत्रियों से बीजद के चुनाव घोषणापत्र को लागू करने की दिशा में कदम उठाते हुए फरमान जारी किया है कि उनके विभागों की तरफ से उठाए गए कदमों पर हर महीने रिपोर्ट कार्ड जमा करने को कहा है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्रियों को हर महीने की सात तारीख को मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके रिपोर्ट कार्ड जमा करने को कहा गया है।

पटनायक ने मंत्रियों से यह भी कहा कि राज्य सरकार को चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा किए जाने की जानकारी लोगों को देनी होगी, चूंकि सरकार ने गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, समाज के कमजोर वर्गों का विकास और युवाओं के कल्याण को शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है, इसलिए मंत्रियों को उस हिसाब से लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है।

दरएसल बीजद 2000 से राज्य में सत्ता में है और हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की 147 सीटों में से 112 पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद नवीन पटनायक ने लगातार  पांचवी बार सीएम पद की शपथ ली थी।

 

Leave a Reply