फोकस भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर में महाराणा प्रताप समारोह समिति के तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने बताया कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन 6 जून को जयपुर के सिरसी रोड स्थित रणबंका मैरिज गार्डन में साढे 5 बजे किया जाएगा। जिसमें हजाराों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।
मेवाड़ के योद्धा
अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। लेकिन राजपूत समाज उनका जन्मदिन पंचाग तिथि के अनुसार मनाता है। इसी के चलते इस साल 6 जून को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है।सीमित संसाधन होने के बावजूद मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप राजपूतों में सिसोदिया वंश के वंशज थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक अपनी प्रजा की रक्षा की थी। ऐसे वीर योद्धा की जयंती देशभर में हर साल धूमधाम से मनाई जाती है।