इंडियन कोस्टगार्ड ने डूबते जहाज से 11 लोगों की बचाई जिंदगी

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। इंडियन कोस्टगार्ड ने अंडमान द्वीप पर समुद्र में डूबते एक जहाज से 11 लोगों की जिंदगी को बचाया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पोर्ट ब्लयेर पर समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को ‘‘एमवी आईटीटी पैंथर’’ जहाज से मुसीबत में होने का संदेश मिला था। जहाज के चालक दल के सदस्यों ने पोत को छोड़ दिया और ‘‘लाइफ राफ्ट’’ पर आ गए। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत एक डोर्नियर विमान भेजा तथा बचाव अभियान के लिए पोर्ट ब्लयेर से ‘राजकमल’ जहाज को तैनात किया।बताया जा रहा है कि स्थिरता खोने के कारण एमवी आईटीटी पैंथर जहाज डूब गया। दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से लेकर अब तक भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे 115 नाविकों और मछुआरों की जान बचाई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.