लॉकडाउन: भारत के प्रधानमंत्री को इटली की नकल करने की क्यों जरुरत महसूस हुई?

-FLASHMOB OF LIGHTS  का विचार इटली का है ।

  • तो क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये आईडिया कॉपी किया है
  • ये सवाल उठ रहे है, लेकिन आखिर इसे कॉपी करने की पीएम मोदी को जरुरत क्यो पड़ी।

-इटली में लाइट फ्लैश 15 मार्च 2020 को 9PM किया गया

-भारत में 5 अप्रैल को 9PM  को 9 मिनट के लिए

  • पूरी दुनिया कोरोना वायरस से  लड़ रही है ऐसे में इटली ने लॉकडाउन के बीच एकजुटता दिखाने के लिए घर की बालकनी , छत, खिड़की से फ्लैश जलाया मोबाइल का। और घर की रोशनी बंद की।

 

Leave a Reply